Tuesday, September 1, 2020


जीवन में सफल कैसे बने, लाइफ में सफल होने के लिए क्या चाहिए, सफल जीवन का रहस्य, जिंदगी में सफल होने के तरीके, जीवन में सफलता पाने के तरीके, जीवन में आगे कैसे बढ़े, सफलता पाने के लिए क्या करना चाहिए, Positive Thinking, Motivation Quote, Motivation Thought.


जीवन में सफल होना है तो इन 5 बातों को दिमाग से निकाल दो। - जीवन में सफल कैसे बने।


1. लोग क्या कहेंगे?


लोगों की मत सुनिए उनका काम है कहना जब आप सफल हो जाओगे तो वही लोग कहेंगे देखो कितना बड़ा आदमी बन गया आज परंतु आप कुछ करने से पहले लोगों की बात सुनी है अपने मन की कीजिए तभी आप कामयाब हो पाएंगे।


2. मुझसे नहीं होगा।


मुझसे नहीं होगा यह बात अपने मन में कभी भी मत लाइए आप अगर नेगेटिव सोचेंगे तो आप कभी भी कामयाब नहीं हो पाएंगे अपने आप पर विश्वास रखिए हां मैं कर सकता हूं हां मैं करके दिखाऊंगा। हमेशा पॉजिटिव सोचिए हां आज मैं काम करूंगा हां मुझ से काम हो जाएगा।


3. मेरा मूड नहीं है।


मेरा मूड नहीं है यह बात कभी मत सोचो मूड बनाओ जो आपको करना है उसमें अच्छी तरह खो जाओ तभी आपका मूड बनेगा आज मूड नहीं है कल सोच लूंगा ऐसा कभी नहीं चलेगा आपको जो काम करना है वह आज ही करना है आप अपने मूड को अच्छा रखे।


4. मेरी किस्मत खराब है।


किस्मत खराब किसी की नहीं होती सब किस्मत अपनी खुद खराब करते हैं काम नहीं करोगे तो फल कैसे मिलेगा फल नहीं मिलेगा तो लोग बोलेंगे मेरी किस्मत खराब है मेरे साथ यह नहीं हो रहा मेरा कोई काम नहीं होता है तो किस्मत को दोष मत दो स्वयं उस कार्य को करो तभी आप उस कार्य को कर पाओगे।


5. मेरे पास समय नहीं है।


समय किसी के पास नहीं होता समय निकालना पड़ता है यदि आपको कामयाब होना है तो समय निकालना पड़ेगा यदि आप किसी कार्य को करेंगे तो समय आपको देना पड़ेगा यदि आप समय दोगे तो आप सफल जरूर होंगे कोई भी कार्य हो हमें अपने मन से कार्य करना पड़ेगा।

- Copyright © Gyan Ki Baatin - अच्छी बातें सच्ची बातें - Blogger Templates - Powered by Blogger - Designed by Johanes Djogan -